-लिंक फेल का बोर्ड टांग गायब हैं कर्मचारी
बक्सर खबर। शहर के ठठेरी बाजार इलाके में स्थित इंडियन बैंक का इन दिनों बुरा हाल है। पिछले तीन दिन से ग्राहक इस बैंक की शाखा का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन किसी को भी फूटी कौड़ी नसीब नहीं हो रही है। हालांकि ग्राहकों के चले जाने के बाद कर्मचारी क्या लेनदेन करते हैं। इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
लेकिन, बैंक की जो तस्वीरें वहां से छन कर बाहर आई हैं वह बता रही हैं किस तरह ग्राहक परेशान हैं और घंटों इंतजार करते हैं। बैंक में जमा किया गया रुपया जरूरत के वक्त पर मिल जाएगा यह सोच कर लोग बैंक आ रहे हैं। लेकिन यहां तो लिंक फेल है का बोर्ड टांग कर कर्मचारी कुर्सियां छोड़ गायब हैं। खबर में इन तस्वीरों को दिखाने की मुख्य वजह यही है। जिसे देखकर आप बैंक में ग्राहकों की दुर्दशा और कर्मचारियों की गैर जवाबदेही का अंदाजा लगा सके।
शाखा प्रबंधक का चेंबर भी खाली, किसी से कोई क्या पूछेगा जब कर्मचारी ही नहीं मौजूद। यह हाल है आज सोमवार का, बैंक पहुंचे ग्राहक बिट्टू सिंह ने कहा साहब इन पर नकेल लगाने वाला कोई नहीं है। अन्यथा छोटे-छोटे सीएसपी के काउंटर पर रुपए की निकासी हो जा रही है और बैंक आने पर गर्मी के इस मौसम में ग्राहकों की जो दुर्गति हो रही है इसका जवाबदेह कौन है।