साइबर अपराध : युवक के खाते से निकाल लिए 84 हजार

0
528

-थाने तक पहुंची शिकायत, आए दिन हो रही है ऐसी ठगी
बक्सर खबर। साइबर अपराधियों ने युवक के खाते 84 हजार 500 रुपये निकाल लिए। ठगी का मामला कुछ अनोखा है। क्योंकि इतनी बड़ी रकम एक साथ नहीं निकाली जा सकती। लेकिन, युवक को चकमा देने वालों ने छह मार्च को राज हाई स्कूल के पास स्थित एटीएम से यह रुपये निकाले हैं। पीड़ित दीपक कुमार राय सिमरी थाना के एकौना गांव के निवासी हैं।

उन्होंने इसकी शिकायत सोमवार को डुमरांव थाने में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक सिंघनपुरा में है। लेकिन, राशि की निकासी छह मार्च को डुमरांव से हुई। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही हैं। हालांकि सूत्रों की माने तो ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। थोड़ी सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन जाती है। इस लिए जरुरी है। ऐसे मामलों में सतर्कता जरुरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here