साइबर अपराधियों ने शिक्षक से की 53 हजार रुपये की ठगी

0
674

– खुद को डीएम ऑफिस का कर्मचारी बता पीड़ित से वसूले रुपये
बक्सर खबर। साइबर अपराधियों के कारनामें सुन आप दंग रह जाएंगे। कुछ दिन पहले ही बिजली कंपनी के नाम पर व्याख्याता से 25 हजार ठग लिए। यह मामला अभी ठंडा पड़ा ही नहीं की और केस सामने आ गया। एक शिक्षक उन्होंने शिकार बना लिया है। ठगी के शिकार हुए शिक्षक प्रभात रंजन से साइबर अपराधियों ने खुद को डीएम कार्यालय का कर्मी बता 53 हजार रुपये उड़ा लिए हैं। जानकारी के अनुसार उनके मोबाइल पर फोन आया और कहा कि वो डीएम कार्यालय से बोल रहा है। इसके बाद ठग ने उनसे चुनाव प्रशिक्षण संबंधित जानकारी पूछने के बाद उनके एटीएम कार्ड को स्कैन कर भेजने को कहा और जैसे ही उन्होंने अपने एटीएम कार्ड को स्कैन कर भेजा कि उनके खाते से 53 हजार रुपये कट गए।

तब जाकर उन्हें यह अहसास हुआ कि वे साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गए है। पीड़ित शिक्षक चक्की प्रखंड के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं। वे मधेपुरा जिला के गमभरिया थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में पीड़ित ने डुमरांव थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। गौरतलब है कि लगातार साइबर ठगी के मामले जिलेभर में बढ़ गए है। हालांकि पुलिस द्वारा ऐसे अपराध को रोकने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि साइबर सेल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों से तेज तो साइबर अपराधी ही निकल रहे हैं। यही कारण है कि साइबर अपराधियों पर नकेल कसना तो दूर पुलिस अब तक वैसे किसी गिरोह की शिनाख्त भी नहीं कर पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here