साइबर ठगी : बिजली बिल के नाम पर खाते से उड़ाए 92 हजार

0
680

-पुलिस ने दर्ज की शिकायत, शुरू हुई जांच
बक्सर खबर। साइबर ठग ने बिजली बिल के नाम पर खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए। जब इस बात का इल्म उपभोक्ता को हुआ तो वह ठगा रह गया। यह धोखाधड़ी हुई है नगर थाना के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी अजय कुमार वर्मा के साथ। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया अनजान नंबर से फोन आया। उसने कहा आपका बिल बकाया है। आपकी लाइट काट दी जाएगी। तत्काल राहत के नाम पर कुछ ऑनलाइन भुगतान को कहा। जांच के लिए एक नंबर पर दस रुपये का रिचार्ज कराया।

फिर उसने एक लिंक भेजा। जिसे क्लिक करते ही उनका फोन कुछ देर के लिए ऑफ हो गया। जब फोन उन्होंने दोबारा चालू किया तो पता चला खाते से 92 हजार रुपये किसी यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर हो गए हैं। वाकया 27 जनवरी का है। इसकी शिकायत 9 फरवरी को दर्ज की गई। ऐसा करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है। जिसके अकाउंट में राशि ट्रांसफर हुई है। फिलहाल उसका पता लगाया जा रहा है।  लेकिन, यह खबर उन सभी लोगों के लिए है। जो नेट अथवा यूपीआई बैंकिंग की सेवा ले रहे हैं। साथ ही सरकार व गृह मंत्रालय द्वारा जारी चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसी गलती किसी को भी भारी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here