जिले में खुला साइबर थाना, एसपी ने किया उद्घाटन

0
569

 – पुराना थाना परिसर में खुला तीसरा नया थाना
बक्सर खबर।  जिले में अब नया साइबर थाना खुल गया है। एसपी मनीष कुमार ने शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर जिले के सभी सीनियर पुलिस पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने साइबर क्राइम की जांच करने के लिए लगाए गए कम्प्यूटर और उपस्कर को भी खंगाला।

पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दे यह थाना पुराना थाना जो डाकघर के पास स्थित है, उसी में खुला है। इस परिसर में अब कुल तीन थाने एक साथ काम करने लगे हैं। जिसमें महिला थाना, अनुसूचित जाति थाना एवं साइबर थाना।  अर्थात जहां कभी शहर का टाउन थाना चला करता था, अब उसकी जगह इन सबने ले ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here