– पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर, आप भी रहें सावधान
बक्सर खबर। साइबर ठगों ने एक लाख के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत डुमरांव थाने में दर्ज कराई है। रजडीहा गांव के इदरीस अंसारी की पत्नी नूरजहां खातून ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह अपने मोबाइल से पेटीएम चलाती है। उस आफ मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया और वह खुद को बैंककर्मी बताते हुए मेरे खाते का डिटेल्स मांगने लगा। नूरजहां ने बताया है कि वह उसके झांसे में आ गई।
जैसे ही अपने खाते की डिटेल्स बताई कि मेरे मोबाइल पर एक लाख रुपए कटने का मैसेज आ गया। तब जाकर उसे इस बात का इल्म हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। इसके बाद वह थाना पहुंच इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता की माने तो वह काफी गरीब है और काफी परिश्रम से पैसे जमा की थी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने इसकी पुष्टि की है। लेकिन, यहां सबसे जरुरी यह है कि ठगों द्वारा किए गए फोन के झांसे में आप न आएं। इसके लिए जरुरी है, बगैर पहचान के अनावश्यक नंबरों पर आप बात ही नहीं करें। अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं।