बक्सर खबर। महिला ने अपनी भतीजी की शादी के लिए खाते में दो लाख रुपये रखे थे। अगले महीने शादी होनी है। घर में तैयारी चल रही है। परिवार के लोग पटना खरीददारी करने गए थे। जब एटीएम से भुगतान करने चले तो पता चला। खाते में रुपये नहीं हैं। वे मंगलवार को भागे-भागे डुमरांव पहुंचे। यहां भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से संपर्क करने पर पता चला कि उसके खाते से सारे रुपये रेलवे का ई टिकट खरीदने में खर्च हुआ है। पीड़िता कंचन कुमारी और उसके ससुर डुमरांव थाने पहुंचे। अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहा। उन्हें बताया गया आप लोग ब्रह्मपुर थाने जाएं। क्योंकि कुछ दिनों पूर्व ब्रह्मपुर से ही कंचन के ससुर ने एटीएम के सहारे वहां से 14 हजार रुपये निकाले थे।
पीड़ित पक्ष आरा जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत शिवपुर गांव का निवासी है। महिला सिमरी थाना के डुमरी गांव की निवासी है। उसका खाता डुमरांव एसबीआई में था। उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी के लिए टेंट, हलवाई आदि को बयाना देना था। उसी लिए ससुर ने पहली बार रुपये निकाले थे। शायद उसी समय कार्ड का नम्बर किसी ने देखा होगा। इसके बाद यह खेल हुआ। लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये से टिकट खरीद लिया गया है। ऐसी घटनाएं आजकल आम हैं। इस लिए सभी एटीएम धारक अपना पीन नंबर ही नहीं कार्ड नंबर भी किसी से शेयर नहीं करें।