बक्सर खबर। साइबर अपराधी रोज किसी न किसी को चूना लगा रहे हैं। उन्होंने इस बार पुलिस वाले को मोटा गच्चा दिया है। जिसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज हुई है। लूट चुके शिवनरायण सिंह जो जिला पुलिस की स्पेशल टीम में शामिल हैं। डुमरांव इलाके में तैनात हैं। उनके साथ यह वाकया 23 फरवरी को हुआ। अपराधियों ने उनको ऐसा बेवकूफ बनाया कि वे पूरी तरह चकमा खा गए। बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक के हैसियत से फोन किया। फिर उनका कार्ड नंबर जाना। यह कहा आपका कार्ड बदला जा रहा है। एक नंबर मैसेज पर जाएगा। उसे बताइए।
फिर क्या था। ओटीपी पहुंचा और उन्होंने बता दिया। दे दनादन उनके खाते साइबर अपराधियों ने खाली कर दिया। कुल 1 लाख 51 हजार से अधिक का आनलाइन गोरख धंधा कर दिया। तब उनको समझ में आया कि वे बेवकूफ बन चुके हैं। अपनी शिकायत लेकर बैंक प्रबंधक के पास पहुंचे। वहां पूरी जानकारी दी और फिर अपने विभाग को अपना दर्द बताया। धनसोई थाना के पटखवलिया के रहने वाले शिव नरायण सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई। लेकिन जो पुलिस ठेला, टैम्पो और बालू के ट्रक में बिजी है। वह इन साइबर अपराधियों को पकड़ पाएगी। यह सवाल सबके जेहन में है।