बक्सर खबर: दादा ने पोते को पढ़ने के लिए फटकार क्या लागाई की वह घर छोड़ भाग निकला। जिसे यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पकड़ जीआरपी के हवाले किया। अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ रवि सिंह शाम सात बजे प्लेटफार्म पर प्रतिदिन की तरह टहल रहे थे। तभी यह मासूम भीख मांगते दिखा। जब इससे उसका घर पूछा गया तो वह छुट बोलने लगा। कहा कि पापा के साथ ट्रेन पकड़ने आये थे जिसमें वह छुट गया है। उसके बाद जीआरपी प्रभारी बशिष्ठ सिंह को बुलाया गया।
पुलिस की बर्दी देख सब कुछ सच बोलने लगा। मासूम ने पहचान सिमरी थाना क्षेत्र पड़री निवासी मुकेश तिवारी(11) पिता कमलाकांत तिवारी बताया। मुकेश ने बताया कि वह टियूशन नही जाना चाहता था। दादा रामाकांत तिवारी ने डांट कर भेजा परन्तु मैं वहां गया भी परन्तु पढ़ने के बाद वापस घर नही गया। मैं यहां मां के चंचल देवी के यहां जाता जिनका इलाज पटना में चल रहा है। इसके बाद जीआरपी ने परिजनों को सूचना देकर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। जिसके बाद परिजनों ने आकर अपने बेटे को घर लेकर गये।