-राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज, कल नामांकन की कही बात
बक्सर खबर। लाव लश्कर के साथ नामांकन के लिए चले डुमरांव के निवर्तमान विधायक ददन यादव उर्फ पहलवान ने आज मंगलवार को नामांकन नहीं किया। इसको लेकर जन मानस में तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं। ददन यादव का टिकट दो दिन पहले जदयू ने काट दिया था। इसके साथ ही उन्होंने सोमवार को घोषणा की थी। मंगलवार को नामांकन होगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे अपने आवास से निकले। नगर भ्रमण करते हुए डुमरांव अनुमंडल स्थित निर्वाची अधिकारी के कार्यालय परिसर में भी दाखिल हुए। लेकिन, एन मौके पर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। ददन आज निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन करने वाले थे। लेकिन, अचानक उनके इस निर्णय ने राजनीतिक गलियारे में नई चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने ऐसा क्यूं किया? यह जानने के लिए हमने उनसे संपर्क किया।
उनका कहना था, मैं नामांकन से पूर्व डुमरेजनी मंदिर में पूजा करता हूं। अपने शहर के लोगों से मिलकर उनका आर्शीवाद लेता हूं। यही पक्रिया पूरी होने में आज का समय निकल गया। इस लिए मेरा नामांकन नहीं हुआ। लेकिन, बुधवार को मैं नामांकन दाखिल करूंगा। वहीं लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह भी आज नामांकन करने वाले थे। उन्होंने ने भी अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है। ऐसी सूचना मिल रही है।