बक्सर खबर : दहेज, बाल विवाह और नशा मुक्ति के लिए समाज को जागरुक करने का प्रयास सभी को करना चाहिए। देश और समाज का हित चाहने वाले प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह कर्तव्य बनता है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जागरुकता की मशाल जलानी होगी। इस संदेश के साथ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार की शाम मशाल जुलूस निकाला।
उनके साथ नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इन्द्रप्रताप सिंह समेत सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद की टीम, सदर बीडीओ और अन्य पदाधिकारी समाज सेवी शामिल रहे। किला मैदान से शाम के समय निकला जुलूस रामरेखा घाट, पीपी रोड, मेन रोड होते माडल थाना की तरफ वापस लौटा। इस दौरान 21 तारीख को शहर के सभी नागरिकों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की गई। ब