-छत के रास्ते ग्रिल काट दिया गया चोरी की घटना को अंजाम
-एनएच 120 पर गैस गोदाम के ठीक सामने है किराना व्यवसाई का गोदाम
बक्सर खबर। डुमरांव में चोरों का आतंक जारी है। बुधवार की रात एनएच 120 के किनारे इंडेन गैस गोदाम के ठीक सामने स्थित गोला व्यवसायी के गोदाम से पन्द्रह लाख रुपये का डालडा और रिफाइन लेकर चपत हो गए। इसकी भनक व्यवसायी को गुरुवार की सुबह लगी। इसको लेकर गोला व्यवसायी अजीत अग्रवाल ने डुमरांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उनके अनुसार चोर बगल के मकान के सहारे उनकी छत पर पहुंच हैं। वहीं से ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हुए। एक दूसरे कमरे का ताला तोडऩे का प्रयास भी उन्होंने किया है। लेकिन, असफल रहे हैं। अजीत अग्रवाल की दुकान राजगोला में है। वे शहर के बड़े थोक कारोबारी हैं।
क्या और कितना सामान ले गए हैं चोर
बक्सर खबर। व्यवसायी ने पुलिस को बताया है। गोदाम में रखा झूला ब्रांड का 517 टीन डालडा। जिसकी कीमत नौ लाख, 40 हजार 447 रुपया तथा 309 टीना रिफाइन जिसकी कीमत पांच लाख, 80 हजार 505 रुपया समेत कुल 15 लाख 20 हजार 952 रुपये का सामान ले भागे हैं। बुधवार को देर शाम तक वह इस गोदाम से ग्रामीण क्षेत्रों के थोक व्यवसायियों को डालडा और रिफाइन की डिलीवरी दिया था। रात में गोदाम में ताला बंद कर वह तथा उनके यहां काम करने वाले लोग घर चले गए थे। गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे किसी व्यवसाय को सामान देने के लिए वह गोदाम पहुंचे। मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो गोदाम का ताला व छत की ग्रिल को कटा देखा। उन्हें समझते देर नहीं लगी चोरी हुई है। तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस घटना को लेकर व्यवसायियों में दहशत है। क्योंकि अधिकांश बड़े व्यवसायियों का गोदाम शहर से बाहर है।
जांच में जुट गई है पुलिस
बक्सर खबर। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। इतनी बड़ी चोरी करने में घंटो समय लगा होगा। सामान ले जाने के लिए वाहन का प्रयोग होगा। पुलिस उस आधार पर जांच कर रही है। वहीं लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गुस्सा है। क्योंकि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कुछ वर्ष पहले भी इसी इलाके में बड़ी चोरी हुई थी।