बक्सर खबर : जिले में अवैध शराब निर्माण का कार्य जगह-जगह हो रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस अनजान बन रही थी। लेकिन इस बीच रोहतास में हुए हादसे ने सबके कान खडे कर दिए हैं। जहरीली शराब जिले में भी कोई बडा हादसा न कर दे। इसके खिलाफ अभियान शुरु हो गया है। मंगलवार को ब्रह़़मपुर पुलिस ने रघुनाथपुर गांव स्थित मुसहर टोली में छापा मारा। जहां छह घंटे तक चली छापामारी में चालीस लीटर देशी शराब बरामद हुई। सुगन मुसहर, सुरेश मुसहर को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया। मेडिकल पुष्टि के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
बीस पर होगा नामजद एफआइआर
बक्सर : ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने कहा कि छापेमारी के दौरान बीस लोगों को चिन्हित किया गया है। जिन लोगों को नामजद एफआइआर होगा। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई करेगी। क्योंकि कप्तान का रुख सख्त है। सूचना के अनुसार मंगलवार को हुई कार्रवाई में ब्रम्हपुर, बगेन, नैनिजोर, कृष्णाब्रम्ह थाना के अलावे पुलिस लाइन से लगभग तीस जवान मंगाए गये थे। इतने बडे पैमाने पर हुई कार्रवाई के बाद शराब के धंधेबाजों में हडकंप है।