दलित नेता को बनाया मुर्गा, पुलिस के खिलाफ शिकायत

0
712

-भीम आर्मी के अध्यक्ष ने कहा किया है जाति का अपमान
बक्सर खबर। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राम को पुलिस वाले ने अंबेडकर चौक पर रोक लिया। जांच के नाम पर उनके साथ अभ्रदता की और जाति को लेकर गालियां दी। यह आरोप लगाते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारी सुबाष चन्द्र प्रसाद के खिलाफ दलित अत्याचार की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। उनका कहना है, घटना 22 मई की है। अपराह्न 6:30 बजे कलेक्ट्रेट रोड स्थित पार्टी कार्यालय से दवा लेने बाइक द्वारा ज्योति चौक जा रहा था।

अंबेडकर चौक के पास मुझे रोक सिपाहियों ने अधिकारी से मिलने को कहा। वहां जाने पर डंडा तान दिया और मुर्गा बनने को कहने लगे। मैंने कहा मास्क नहीं पहना तो जुर्माना कर लें, हालांकि उन लोगों ने भी मास्क नहीं लगाया था। मैं गरीब हूं और दलित जाति का इस लिए मुझे गालियां दी। जबकि मैंने उन्हें बताया में भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष हूं। इसकी प्रतिलिपि उन्होंने पुलिस महानिदेशक और दलित आयोग को देने की बात भी कही है। हालांकि उनकी शिकायत नगर थाने में दर्ज होने की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here