बक्सर खबर : देश जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं इस देश के कुछ लोगों को संविधान एवं स्वाधिनता खतरे में नजर में आ रही है। क्योंकि देश की मौजूदा सरकार की कार्य प्रणाली से लोकतंत्र ही खतरे में आ गया है। यह बातें कहते हुए गणतंत्र दिवस की पूर्व दिवस अर्थात 25 जनवरी को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। एप्सो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्य सभा सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, पूर्व सांसद तेज नरायण सिंह, साहित्कार कुमार नयन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय शामिल हुए।
एप्सो के राष्ट्रीय सचिव दीपक राय ने कहा संविधानिक मूल्यों पर हमले हो रहे हैं। दलितों, महिलाओं और पारंपरिक ढाचे पर हमला हो रहा है। संविधान बदलने की कोशिश हो रही है। इस विरोध मार्च में छात्र संगठन ए आई एस एफ ने हिस्सा लिया। जिसमें पृथ्वी राज, कन्हैया चौहान, गणेश कुमार, विकास, बबलू के अलावा एप्सो के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, बिमल कुमार सचिव, केदार सिंह, ज्योतिश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, सल्लाहूदीन, प्रभात कुमार, शशी रावत, कौशल आदि मौजूद रहे।