-28 दिनों तक रखनी होगी कंटेनमेंट जोन में निगरानी
बक्सर खबर। जिले का हाल देखने से लगता है। लोग लापरवाह हो गए हैं। आज बुधवार को बक्सर से ब्रह्मपुर तक का सफर हमारी टीम ने किया। कहीं व्यवधान नहीं। एक बाइक पर दो और कहीं-कहीं तो तीन आदमी साथ दिख रहे थे। पुलिस वाले सिर्फ नया भोजपुर के आस-पास दिखे। ब्रह्मपुर और कृष्णाब्रह्म के पास ग्राम रक्षा दल के युवक खाकी वर्दी में। ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
क्योंकि अभी जिले से खतरा टला नहीं है। नियमों के अनुसार जब 21 दिन तक नया मरीज नहीं मिलने पर जिला रेड से ऑरेंज जोन में आएगा। यहां 1 मई के बाद कोई नया मरीज नहीं मिला है। इस लिए 21 तक इसके लिए इंतजार करना होगा। इतना ही नहीं कंटेनमेंट इलाके में 28 दिनों तक निगरानी रखनी है। यह तभी संभव होगा। जब लोग बेवजह बाहर न निकलें। अगर निकले तो मास्क जरुर लगाए और सामाजिक दूरी का पालन करें। यह जानकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग जारी कर रहा है।