बक्सर खबर। पाठक यह जान लें। अगर आप सहारा बैंक में रुपये जमा करते आ रहे हैं तो सावधान हो जाए। जमा रुपये की निकासी करने में आपके पसीने छूट सकते हैं। यह हम नहीं बात रहे हैं। यहां रुपये जमा करने वाले लोग ही यह बात कह रहे हैं। जिन लोगों की जमा राशि की निकासी का समय पूरा हो गया। वे पिछले कई माह से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। जो लोग थक गए उन्होंने जगह-जगह आवेदन दे रखे हैं। ऐसे आवेदकों की संख्या एक दो नहीं सैकड़ों में है। शिकायतकर्ताओं की अर्जी पर सुनवायी भी हुई है।
शाखा के प्रबंधक को तलब कर कारण जाना गया। उनका आश्वासन है जल्द ही भुगतान होगा। लेकिन, कब होगा, यह बताना उनके बस की बात नहीं। सूत्र बताते हैं बाजार से जो रुपये जमा धन के रुप में प्राप्त होते हैं। उसी से कुछ-कुछ भुगतान हो रहा है। फिलहाल बैंक की हालत काफी खस्ता है। ऐसे में भुगतान का पेच तो फंसना स्वभाविक है। सहारा ग्रुप में ऐसे लोगों का धन जमा है। जो अधिकांशत: रोजगार करने वाले हैं। इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने कहा शिकायतें आती हैं। उसे एलडीएम को भेज दिया जाता है।