-उत्साह से लबरेज लोग उत्सव में हुए शामिल
बक्सर खबर। किला मैदान के समीप स्थित दरिया शहीद बाबा के सालाना उर्स-ए-पाक मौके पर मंगलवार को अकीदत के साथ चादरपोशी की गई। शहर के कोइरपुरवा से चादर निकली जो ज्योति चौक, स्टेशन रोड, पुलिस चौकी होते हुए मजार पर पहुंची। उसके पिछे-पिछे गाजे-बाजे के साथ जुलूस चल रहा था। इससे पहले सुबह के नमाज अदा करने के पश्चात कुरान खानी व कलाम पाक पढ़ा गया। फिर दोपहर के समय शहीद बाबा को इत्र व चंदन आदि से गुसुल की रस्म अदायगी हुई। तत्पश्चात शाम को चादर के साथ शहर का भ्रमण कर चादरपोशी की गई।
जिसमें मजहबी लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी शिरकत किया। मौके पर खुर्शीद चिश्ती, एजाज उर्फ छोटू, आफताब अंसारी, डॉ सलीम, नईम, मंच उद्घोषक पिंटू सिंघानिया, टिंकू राज, विनोद माली, बंटी, मो मासुक, नजीर अंसारी, मो सोनू, मो सद्दाम, बंटी राय, शहादत हुसैन, औरंजेब, मो मुबारक आदि शामिल रहे। वही रात को उलेमाओं ने एहतराम व तकरीर पेश की। इस संबंध में खादीम खुर्शीद शाह चिश्ती ने बताया कि तकरीबन साढ़े चार सौ साल पुराना दरिया शहीद बाबा का यह मजार सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। जहां चादरपोशी करने से लोगों की मुरादें पूरी होती है। इसको लेकर वहां मुस्लिम भाइयों के अलावा हिंदू समुदाय के लोग भी पहुंचते हैं और मन्नतें मांगते हैं। जिसे पूरा होने के बाद मजार पर चादपोशी करते हैं।