डाटा इंट्री ऑपरेटर छह नवंबर से करेंगे विरोध प्रदर्शन

0
284

-मांगों के समर्थन में लगाएंगे काला बिल्ला व पट्टी
बक्सर खबर। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर छह नवंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। अपनी मांगों के समर्थन में इन लोगों ने रविवार को होमगार्ड वाहिनी के मैदान में धरना दिया। संविदा पर कार्यरत डाटा एंट्री/ कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा बिहार राज्य डाटा एन्ट्री/ कम्प्यूटर आपरेटर संघ के आह्वान पर कार्यक्रम आयोजित था। बक्सर ईकाइ के बैनर तले अपनी मांग “विभागीय सेवा समायोजन” को लेकर जिला प्रशासन, बक्सर द्वारा निर्धारित धरना स्थल गृह रक्षा वाहिनी मैदान, बाजार समिति रोड, बक्सर में शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें आगे की रणनीति के तहत 06 से 11 नवम्बर तक सभी कर्मी अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे। अगर इन 25 दिनों में सरकार कोई ठोस पहल नहीं करती हैं तो संघ  28 एवं 29 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल पर जाएगा।

उक्त धरना प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष मो० ईमरान खान, सचिव परन्तप कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, संयोजक प्रीतम कुमार, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार केसरी, संघ के वरीय सदस्य संजीव कुमार, अरुण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार,  युगल किशोर, प्रोग्रामर धनेश कुमार, प्रोग्रामर राजेन्द्र कुमार, रामधारी प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अविनाश कु० श्रीवास्तव, सत्यव्रत सोनु, सोनु पुजारी, नित्यानंद उपाध्याय, रवीश कुमार, पुष्कर कुमार, विक्की राज, कुमारी पुष्पा गुप्ता, प्रियंका कुमारी, संध्या कुमारी, नीतू कुमारी ज्योति कुमारी, कृष्णा प्रसाद एवं विशाल कुमार समेत सभी सदस्य उपस्थित हुए और एकजुटता का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here