मनोरंजन, ज्ञान, सांस्कृतिक और पाक-कला का अनूठा संगम बक्सर खबर। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को भव्य बाल मेला सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के डीएवी स्कूलों के प्राचार्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा को अभूतपूर्व मंच मिला।विद्यालय प्रधान सह क्षेत्रीय निदेशक वी. आनंद कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में इस प्रकार के आयोजनों को बच्चों के सामाजिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के नवाचार और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए स्कूल की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।
इस आयोजन में ट्रंपोलिन, मिकी माउस, स्कॉर्पियो झूला, बलून शूटिंग, हिटिंग द टारगेट, रिंग द थिंग जैसे आकर्षक खेलों की व्यवस्था की गई थी, जिसने बच्चों और अभिभावकों को खूब आनंदित किया। बाल मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार रही, जिसमें स्प्रिंग रोल, मारवाड़ी चाट, शाही दही वड़ा, चाइनीज मोमोज, पेस्ट्रीज, कप केक, चाउमीन, चॉकलेट केक, चांदनी चौक के गोलगप्पे आदि शामिल थे। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर इन व्यंजनों को तैयार किया और परोसा। विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 3 तक के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
![](http://www.buxarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250209_193114.jpg)
कार्यक्रम का उद्घाटन गायत्री मंत्र और दीप प्रज्वलन से हुआ और निर्धारित समय से अधिक देर तक जारी रहा। अनुमानतः छह हजार से अधिक अभिभावकों ने इसमें भाग लिया और इसे बक्सर के सबसे बेहतरीन स्कूल का प्रमाण माना। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक राम केवल, केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी निर्मल, एवं पत्रकार डॉ शशांक शेखर उपाध्याय ने बच्चों के कलात्मक प्रदर्शनों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय परिवार को ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने के लिए बधाई दी।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रधान वी. आनंद कुमार ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों, बुद्धिजीवियों, मीडियाकर्मियों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया।