डीएवी स्कूल की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

0
2498

बक्सर खबर। निजी स्कूल अभिभावकों का दोहन कर रहे हैं। जिस बच्चे का एक बार दाखिला हो चुका है। उसका दुबारा दाखिला होता है। इस नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। ऐसा करने वाले निजी स्कूलों में डीएवी फिलहाल नंबर वन है। हालाकि कई ऐसे स्कूल हैं। जो उससे भी अधिक फीस वसूलते हैं। लेकिन पुन: नामांकन के नाम पर वैसे लूट नहीं करते। जैसा डीएवी स्कूल कर रहा है। नए सत्र के लिए नामांकन शुरू है। ऐसे में एलकेजी से पहली कक्षा में जाने वाले बच्चों के अभिभावक से दस हजार रुपये से अधिक नामांकन शुल्क लिया जा रहा है। इस व्यवस्था के खिलाफ आज कुछ युवाओं और अभिभावकों ने डीएवी स्कूल के समझ विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था इस विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ज्योति चौक के समीप स्थित विद्यालय की शाखा के समक्ष प्रदर्शन हुआ और खूब नारे लगे। हालाकि अन्य स्कूलों में भी कमो बेस यही स्थिति है। ट्यूशन फी के अलावा कम्प्यूटर क्लास व पिपुल फंड के नाम पर अनावश्यक राशि ली जाती है। लेकिन, अभिभावक चाहकर भी विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाते। विरोध करने वालों ने इसका ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन के साथ्ज्ञ आरा और गया स्कूल का फी चार्ट भी सलग्न कर दिया। जो यह दर्शाता है कि सबसे अधिक फीस बक्सर में वसूली जा रही है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता प्रभाकर ओझा और गिट्टू तिवारी ने बताया कि एसडीएम और डीपीओ एसएस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here