-लंबे समय से कर रहा था पीछा, अंत में मिली राहत
बक्सर खबर। पूर्व मंत्री व डुमरांव के विधायक रहे ददन यादव को राहत मिल गई है। न्यायालय ने उन्हें हेलीकाप्टर उड़ाने के मामले में बरी कर दिया है। उनके खिलाफ बगैर अनुमति से चुनाव प्रचार के लिए हेलीकाप्टर उतारने का मामला दर्ज था। मामला विधानसभा चुनाव 2009 से जुड़ा है। एक अप्रैल को उनके द्वारा ब्रह्मपुर के सुंदरपुर टोला में बगैर अनुमति के हेलीकॉप्टर उतारा गया था।
जिसको लेकर वहां के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अभय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा 26 अक्टुबर 2015 को डुमरांव में समय सीमा समाप्त होने के बाद जुलुस निकालने का मामला दर्ज कराया गया था। दोनों मामलों में कोर्ट ने पूर्व विधायक को निर्दोष पाते हुए चुनाव आदर्श अचार संहिता मामले से बरी कर दिया है। इस दौरान बचाव पक्ष के तरफ से अधिवक्ता रामानंद मिश्रा उर्फ टुनटुन मिश्रा ने अपना पक्ष रखा।