-लंबित योजनाओं के भुगतान पर बनी सहमति, धरना टला
बक्सर खबर। उप विकास आयुक्त महेन्द्र पाल के विरूद्ध नाराज जिला परिषद सदस्यों ने मोर्चा खोल रखा था। उनके खिलाफ 11 जून को धरने की तैयारी चल रही थी। इस बीच सोमवार की शाम उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष सरोज देवी व बोर्ड के सदस्यों के साथ डाकबंगला में बैठक की। जिसमें केदार यादव, राजीव कुमार, धर्मेन्द्र ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित रहे।
इन सदस्यों ने यह मांग उठाई कि पूर्व से पन्द्रहवां वित्त आयोग, पष्टम व पंचम की योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। उनका भुगतान आपके कार्यालय द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा अनेक योजनाएं मंजूर है। उनका काम भी प्रारंभ नहीं हो रहा है। इन बातों पर सहमति बनने के बाद सदस्यों ने 11 जून को दिया जाने वाला धरना टालने की बात कही।
जिला परिषद अध्यक्ष सरोज देवी व सदस्यों के साथ बैठक करते डीडीसी