-मूल्यांकन केन्द्रों पर लगी थी ड्यूटी
बक्सर खबर। नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं। इस वजह से उनके और सरकार के बीच टसल बरकरार है। कुछ दिनों पहले 177 शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अब 84 शिक्षकों को जिले में निलंबित कर दिया गया है। यह सभी शिक्षक जिला परिषद द्वारा नियोजित थे। जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने इसका पत्र जारी किया है। पूछने पर डीडीसी ने बताया यह शिक्षक हाई स्कूल के हैं।
इनमें से 24 को एमवी कालेज मूल्यांकन केन्द्र एवं 60 को एमपी हाई स्कूल केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन, इनके द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने की वजह से ऐसा निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस निलंबन पर जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाने की बात कही जा रही है। प्रशासन द्वारा यह कदम पंचायत विभाग के प्रधान सचिव के बाद उठाया गया है। शनिवार को राजधानी से प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से यह आदेश प्रदेश के सभी डीडीसी को दिया था। इसी के अलोक में शनिवार को ही यह आदेश जारी कर दिया गया।