‌‌‌डीडीसी को मिला गुलदस्ता तो बांट दिए करोड़ो रुपये

0
877

-बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया ऋण का वितरण
बक्सर खबर। जिले के नए डीडीसी महेन्द्र पाल का बुधवार को नगर भवन में बैंकर्स ने स्वागत किया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित विशिेष शिविर का उन्होंने शुभारंभ किया। जिसका आयोजन सभी प्रमुख बैंकों द्वारा मिलकर किया गया था। पीएनबी बैंक के एलडीएम ने डीडीसी का स्वागत गुलदस्ता देकर किया। बतौर अतिथि उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज अधिकांश काम बैंकों पर निर्भर करने लगा है। इस लिए बहुत जरुरी है, आप लोग बैंक तक आने वाले लोगों का काम समय से निपटाएं।

अन्यथा लोगों को परेशानी तो होगी ही साथ ही साथ विकास संबंधि कार्य भी अवरुद्ध होंगे। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया गया था। जिसका नाम क्रेडिट ऑउटरिच प्रोग्राम रखा गया था। डीडीसी ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न जगहों से आए कुल 433 लोगों को आवेदन स्वीकृत हुए। इसके तहत 16 करोडत्र 50 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। इस दौरान एलडीएम जेके वर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड एवं अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं लाभुक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here