‌‌‌ चौसा स्टेशन के समीप झाड़ी में मिला युवक का शव

0
2003

-घंटों मशक्कत के बाद हुई पहचान, मुसीबत में परिवार
बक्सर खबर। चौसा स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप झाड़ियों से मंगलवार की सुबह पुरुष का शव बरामद किया गया। वहां से उठ रही बदबू व कुत्तों की आवाजाही के कारण लोगों का ध्यान उस तरफ गया। ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा किसी का शव पड़ा है। इसकी सूचना लोगों ने मुफस्सिल थाने को दी। मौके पर पहुंची थाने की टीम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शव को कुत्तों ने नोच खाया था। लेकिन, कुछ घंटों की मशक्कत के बाद कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान मो मुमताज (30) के रूप में हुई।

वह चौसा हाई स्कूल के समीप सरकारी कॉलोनी में रहने वाले मरहूम युसूफ की औलाद था। मेहनत मजदूरी कर अपना खर्च चलाता था। 16 सितंबर की शाम ही वह घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं आया। आज मंगलवार को जब उसके मौत की सूचना मिली तो परिवार गमजदा हो गया। इस संबंध में पूछने पर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया शव का आधा हिस्सा ही बचा था। ऐसा लगता है, उसके साथ दुर्घटना हुई है। शव को कुत्ते झाड़ी में खींच ले गए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here