नहर में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका

0
4376

– ग्रामीणों ने कहा सर में मारी गई है गोली, फिलहाल पहचान नहीं
बक्सर खबर। नावानगर से डुमरांव जाने वाली नहर में बुधवार को अपराह्न तीन बजे  लाश मिली। लोगों ने देखा परमानपुर व बुढ़ैला पुल के मध्य झाड़ी में लाश फसी है। लोगों ने इसकी सूचना नावानगर थाने को दी। मौके पर पहुंची टीम ने लाश को बाहर निकाला। उसका पंचनामा किया गया। सर में एक छेद नुमा जख्म था। लेकिन, कोई भी उसे पहचान नहीं पा रहा था। इसकी सूचना मीडिया को देने वाले ग्रामीणों ने बताया युवती को गोली मारी गई है।

लेकिन, जब थानाध्यक्ष नंदू कुमार से इस सिलसिले में पूछा गया तो उनका कहना था, सर में गहरी चोट के निशान जैसा प्रतीत हो रहा है। वैसे पोस्टमार्टम से स्पष्ट हो जाएगा। यह चोट कैसी है। वहीं दूसरी तरफ लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं। हालांकि उसकी पहचान नहीं होने के कारण अटकलों पर विराम लगा हुआ है। लेकिन, पुलिस ने आस-पास के सभी थानों को इसकी सूचना दी है और तस्वीर भेजी है। ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा शरीर पर पीले रंग का टॉप व नीचे कत्थी रंग का पजामा है। एक हाथ की तर्जनी उंगली में चांदी की अंगूठी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here