-कहीं गेम की लत तो नहीं बनी मौत का कारण, आत्महत्या की चर्चा
बक्सर खबर। लापता बैंक मैनेजर विनय कुमार की मौत हो चुकी है। 18 फरवरी को वह सुबह टहलने निकले थे। लेकिन, उनका शव दो दिन बाद नालंदा जिले के दीपनगर रेलवे क्रासिंग के पास मिला। शव को बरामद करने वाली पुलिस का कहना है, उन्होंने आत्महत्या की है। ऐसा प्रतीत हो रहा है। आपको हम यहां बता दें। नवादा इंडसइंड बैंक की थाना रोड शाखा के विनय प्रबंधक थे। वे इसकी शहर के गोनावा हनुमानगर में साथी बैंककर्मी समीर के साथ किराए पर रहते थे। शनिवार को जब वे घर से निकले तो साथी को बताया टहलने जा रहे हैं। पूरे दिन जब वे नहीं लौटे तो उनके साथी ने नगर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई। मामला बैंक मैनेजर से जुड़ा था, सो वहां की पुलिस ने जांच तेज कर दी।
विनय बक्सर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत आने वाले सगरांव गांव निवासी गोरख सिंह के पुत्र थे। यह सूचना उनके परिजनों को भी मिली। इसके बाद यहां से लोग भी नवादा थाना पहुंचे। तभी 20 को सूचना मिली एक युवक का शव नालंदा जिले में रेल पटरी के किनारे मिला है। परिजनों को नवादा पुलिस ने सूचना दी और वहां बुलाया। पुलिस टीम के साथ ही परिजन नालंदा गए जहां शव देखकर परिजनों ने पहचान कर ली। परिवार वाले सोमवार की रात ही उसका शव लेकर अपने गांव को रवाना हो गए। आज मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार भी किया गया।
लेकिन, जितने लोग वहां पहुंचे थे। सबके जेहन में यही सवाल था। जिस युवक की शादी तक नहीं हुई थी उसने आत्महत्या क्यूं की? इस सवाल के जवाब में दो बाते सुनने को मिली। उन्हें मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गई थी। जिसके कारण उन पर बहुत कर्ज हो गया था। वहीं कुछ लोग यह भी कहते सुने गए कि जिस शाखा के वे प्रबंधक थे। उसका पूर्व मैनेजर बहुत से ग्राहकों का रुपया लेकर चंपत हो गया था। उसके खिलाफ विनय ने ही प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस वजह से भी वे परेशान थे। वैसे सच जो भी हो फिलहाल गोरख राय के घर में मातम पसरा हुआ है। क्यूंकि विनय उनका इकलौता पुत्र था। घर वाले 28 वर्ष के युवक की शादी करने की योजना बना रहे थे और हो कुछ और ही गया।