‌‌‌पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के पास मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान

0
2786

अगर आप कर सकते हैं पहचान तो खबर के अंदर दी गई है तस्वीर
बक्सर खबर। पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की सुबह एक युवक का शव रेलवे पटरी के किनारे पड़ा देखा गया। युवक का शव होने की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग वहां जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी। मौके पर पहुंची टीम ने युवक की पहचान हो इसका  प्रयास किया। लेकिन, बात नहीं बनी। कोई ऐसा सामने नहीं आया जो उसकी पहचान करे। इतने में मुफस्सिल की पुलिस ने नगर थाने को इसके बारे में सूचना भेजी।

क्योंकि शव रेलवे की भूमि में था। और वह इलाका शहरी क्षेत्र का है। खबर पाकर टाउन की पुलिस भी वहां गई। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां उसका शव फिलहाल रखा हुआ है। युवक के शरीर पर चेकदार शर्ट व जींस की पैंट है। देखने से यह अनुमान लग रहा है कि युवक की उम्र 25 वर्ष के आस-पास होगी। मौत का कारण भी दुर्घटना ही प्रतीत हो रही है। ऐसा पुलिस का मानना है। पूछने पर नगर कोतवाल ने कहा कि उसके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे युवक की पहचान हो सके। अगर आप युवक की तस्वीर देखना चाहें तो वह खबर के नीचे दी गई है।

पुलिस को मिला लावारिस युवक का शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here