‌‌‌तीन दिन बाद बरामद हुआ गंगा में कूदे युवक का शव

0
3108

-शहर के सती घाट के पास परिजन ने की पहचान
बक्सर खबर । चार दिन पहले गंगा में कूदे युवक का शव बरामद हो गया है। जिसका नाम चंदन कुमार तिवारी (उम्र लगभग 30 वर्ष) था। सूचना के अनुसार यह मुफस्सिल थाना के बभनी गांव का निवासी था। शुक्रवार को रामरेखा घाट पर उसने अपने कमीज उतारी और मोबाइल को घाट पर पटका। इसके उपरांत गंगा में कूद गया था। उसका शव रविवार की शाम ही नगर थाना क्षेत्र के सती घाट के समीप किनारे दिखा। यह चर्चा आज सोमवार को मीडिया तक पहुंची। घर वालों को सूचना दी गई।

बभनी गांव निवासी सुरेन्द्र तिवारी का पुत्र था। उसकी मां मौके पर पहुंची और बेटे का शव देख बिलख कर रोने लगी। यह कहते सुना गया मैं तुम्हें जमीन बेचकर पैसा देने का तैयार थी। फिर ऐसी गलत हरकत क्यूं की। यह सुन ऐसा प्रतीत हो रहा था। चंदन परिवार वालों से किसी तरह का रोजगार करने के लिए रुपये मांग रहा था। और आक्रोशित हो ऐसी गलत हरकत की। हालांकि इस अवस्था के युवक अपनी शिक्षा व योग्यता के आधार पर रोजगार के लिए सरकार से स्वयं सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह जीवन लीला समाप्त करना कमजोर इच्छा शक्ति का परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here