-16 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं जन वितरण प्रणाली के विक्रेता
बक्सर खबर। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता इन दिनों हड़ताल पर हैं। गुरुवार को अपनी 16 सूत्री मांगों के समर्थन में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने बाजार समिति परिसर में धरना दिया। वहां से जुलूस लेकर समाहरणालय आए और मुख्य गेट के सामने डट गए। हालांकि उनका प्रदर्शन उग्र नहीं था। तुरंत ही उन्हें जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल को बुलावा भेजा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष कृष्ण चतुर्वेदी व महामंत्री सच्चिदानंद उपाध्याय के साथ एक शिष्टमंडल अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार से मिला। उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा।
जिसमें 50 हजार मासिक आमदनी निर्धारित करने की प्रमुख शर्त शामिल है। प्रदर्शन में विक्रेता शिवचंद सिंह, विनोद पांडे, देव मुनीराम, पारस सिंह, बैद्यनाथ यादव, बसंत राय,धीरेंद्र तिवारी,नर्देश्वर उपाध्याय, रमेश यादव, वीरेंद्र लाल, कमल सिंह, रामाश्रय यादव, श्याम पाठक, ओमप्रकाश पासवान, संजय प्रसाद, कमल चौधरी, चंद्रकेश राय, परमेश्वर राम, रजनी कुमारी, कुशेश्वर सिंह, अमरनाथ गुप्ता, इमरान खान, तोशी देवी, अंजू परवीन, हदीस खान, मीना पाठक, ओम प्रकाश गुप्ता, सोनू जोशी, गुड्डू सिंह, कृष्णा कांत, प्रहलाद, मुन्ना राम, बिहारी रजक, अजय रजक, बिंदेश्वरी सिंह, ब्यूटी कुमारी, लिम देवी, लाल साहेब सिंह एवं अन्य विक्रेताओं ने भाग लिया।