-कहा सरकार ने नहीं मानी मांग तो होगा प्रदर्शन
बक्सर खबर। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता एक दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे। अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया। यह निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। जिला मुख्यालय के रेड क्रॉस भवन में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य जुटे हुए थे। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्ण चौबे ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री सच्चिदानंद उपाध्याय ने कहा कि दुर्भाग्य है कि देश के जनता का पेट भरने वाले डीलर भूखे मर रहे हैं। हम चाहेंगे सरकार हमारी मांगों के जल्द पूरा करे। तीस हजार रुपये मानदेय दे अथवा 300 रुपये प्रति क्विंटल भत्ता दे। आठ सूत्री मांग वर्षों से लंबित पड़ी है। जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने कहा हमारी मांगे आर पार की है अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए तैयार हैं।
प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष कृष्णा चौबे ने कहा पीडीएस विक्रेताओं की मांग को लेकर क्षेत्रीय सांसद अश्वनी चौबे खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पूर्व में भी मांग पत्र दिया गया है और आज कल में फिर क्षेत्रीय सांसद सह मंत्री महोदय को और विधायक को 8 सूत्री मांग पत्र की कॉपी दिया जाएगा। हमारा आग्रह है मांगों को वे पूरा कराएं अन्यथा हम बिहार सरकार को और भारत सरकार के खिलाफ अपना वोट देंगे। बैठक में जीत नारायण राम, भूतेश्वर सिंह, संजय प्रसाद, ओमप्रकाश पासवान, कपिल मुनि ठाकुर, मुनीराम, पारस सिंह, आरती देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामसुंदर पाठक, रामाश्रय यादव, बबलू सिंह, बिहार रजक, कमल चौधरी, बसंत राय, तुलसी देवी, चंद्रकेश राय, शशि भूषण राय, लाल साहब सिंह, बबन यादव आदि विक्रेता उपस्थित रहे।