आचार्य शिवपूजन सहाय की मनाई गई पुण्यतिथि

0
85

-कायस्थ परिवार व भाजपा लीगल सेल ने आयोजित किया कार्यक्रम
बक्सर खबर। देश के महान साहित्यकार व रचनाकार आचार्य शिवपूजन सहाय की 60 पुण्यतिथि रविवार को शहर के गुरुकुल डांस क्लासेज के परिसर में मनाई गई। कायस्थ परिवार एवं बीजेपी लीगल सेल (विधि प्रकोष्ठ) बक्सर के संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही पत्रकारों और साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिय अधिवक्ता शिवपूजन लाल व संचालन सतीश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य अरुण मोहन भारवी, साहित्यकार व कायस्थ परिवार के संरक्षण धन्नू लाल प्रेमातुर, शशांक शेखर, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राम जी प्रसाद जी, राजेश सिन्हा के अलावे संयोजक सुमन श्रीवास्तव के द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आचार्य शिवपूजन सहाय बिहार के बक्सर जिले के अंतर्गत ग्राम उनवांस में 9 अगस्त 1893 में जन्म लिए और इनको दुलार से बचपन में भोलेनाथ भी कहा जाता था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा देहाती पाठशाला ग्राम में हुई थी। वे उर्दू फारसी के भी जानकार थे। उनकी माली हालत ठीक नहीं होने के कारण कॉलेज की शिक्षा से वंचित होकर उन्होंने 1913 में बनारस की अदालती कचहरी में नकल नवीस की नौकरी की तथा 1914 से विभिन्न संस्थाओं में हिंदी के शिक्षक भी रहे। सहाय जी 1939 से 1949 तक राजेंद्र कॉलेज छपरा में प्राध्यापक भी रहे तथा उनको 1960 में पद्म भूषण की उपाधि से नवाजा गया।

हनुमान मंदिर के पास दीपक जला उत्सव मनाते भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता

इनकी प्रमुख प्रकाशित कृतियां देहाती दुनिया, कहानी संग्रह, वे दिन वे लोग के अलावे कई पत्रिकाओं के संपादक भी रहे। कार्यक्रम के समापन के उपरांत मेन रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर में दीप जलाकर राम मंदिर अयोध्या का जश्न भी मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आदित्य कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, मदन मोहन श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव रजनीश रंजन श्रीवास्तव, आकाश राज श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिन्हा, जय प्रकाश सिन्हा, राहुल श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, अजय तिवारी, मदन दुबे, रविशंकर श्रीवास्तव, बसंत कुमार चौबे, शशि भूषण राय, रिंकु श्रीवास्तव, माधुरी चौबे, रेखा देवी, आशीष राज, विपिन लाल, उमेश श्रीवास्तव, रंजीत चौधरी, अंकित सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here