बिहार और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल देंगे श्रद्धांजलि, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल बक्सर खबर। श्रद्धेय लालमुनी चौबे स्मृति न्यास संस्थान द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि पूर्व सांसद लालमुनी चौबे की पुण्यतिथि 24 मार्च को स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा विशेष रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे।
लालमुनी चौबे के छोटे पुत्र शिशिर चौबे ने जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता को संदेश देते हुए कहा कि बक्सर की जनता धन्य है, जो आज भी अपने प्रिय नेता को याद करती है। उन्होंने कहा, “लोग गर्व से कहते हैं कि लालमुनी चौबे जैसा नेता ना हुआ और ना ही भविष्य में होने की आशा है।” इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश महामंत्री व सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी शामिल होंगे। यह सभी नेता लालमुनी चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।

इस श्रद्धांजलि समारोह की तैयारी में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सक्रिय हैं। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, रोहित मिश्रा, बालबचन पाठक, जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित कई कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं।