– 7 जुलाई से पटना एम्स में चला इलाज, 14 जुलाई को आया था गांव
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड में कोरोना से दूसरी मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वह स्वस्थ्य हो चुका था। मृतक प्रयाग राय (44) प्रखंड के मुकुंदपुर गांव के निवासी थे। उन्हें पहले से ही टीवी की बीमारी थी। सात जुलाई को वह कोविड पॉजिटिव हुए थे। जिसके बाद पटना एम्स में उसका इलाज चला। वहां 14 जुलाई को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया। वह अपने गांव आ गए। शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग को दी गई। प्रशासन तत्काल हरकत में आया। शव को कब्जे में लिया गया। जांच के लिए स्वैब भी लिया गया। फिर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत ही स्वास्थ विभाग द्वारा शव को दफनाया गया। बता दें कि इसके पहले सिमरी प्रखंड के ही पांडेयपुर गांव निवासी हृदयानंद दूबे की मौत भी हो चुकी है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर आई थी टीम
बक्सर खबर। कोरोना पॉजिटिव रहे प्रयाग की मौत की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल सिमरी सीओ अमोद राज के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की एक टीम मुकुंदपुर गांव भेजी गई। टीम ने पहले मृतक का स्वायल सैंपल लिया उसके बाद शव को दफानाने की प्रक्रिया पूरी की।
कही दुबारा तो नहीं हुआ है कोविड का अटैक
बक्सर खबर। प्रयाग कोविड से जंग जीत चुके थे। ऐसे में सवाल उठता है मौत कोरोना के चलते हुई या दूसरे कारणों से। स्वास्थ विभाग व प्रशासन के पास भी अभी इस सवाल का जबाव नहीं है। यही कारण है कि प्रशासन द्वारा मृत्यु के बाद उनका सैंपल लिया गया। ताकी इस बात की तस्दीक हो जाए। कहीं दुबारा कोविड का अटैक तो नहीं हुआ है। इस मौत के बाद प्रशासन व स्वास्थ विभाग भी नए सिरे से सोचने पर मजबूर हुआ है। इस संबंध में डुमरांव एसडीएम हरेन्द्र राम ने कहा वह पहले से टीवी के मरीज थे। संक्रमित पाए जाने के बाद पटना एम्स में उपचार कराया गया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। एसडीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की बात भी कही है।