बक्सर खबर। आज दोपहर बाद जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। इस दौरान चार लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। महिला समेत दो बच्चियों की मौत नावानगर प्रखंड क्षेत्र में हुई है। अन्य एक अधेड़ की मौत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में हुई। सूचना के अनुसार नावानगर के गिरधरबरांव गांव में बच्चे खेल रहे थे। वहां दो सगी बहने मिनी कुमारी (15), संजू कुमारी (9) बिजली की चपेट में आ गई।
उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इनके पिता का नाम सोहन कानू है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, सरपंच सुभाष यादव, वार्ड सदस्य आदित्य लाल, भुवर महतो, विश्वनाथ गुप्ता, अमजद हुसैन आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के परी सांत्वना व्यक्त करते हुए मुआवजा देने की मांग की। इस बीच कुछ लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया।
तीतर में हुई तीसरी मौत
बक्सर खबर। नावानगर प्रखंड के ही तीतर गांव में महिला मुनी देवी (40)की मौत हो गई। वह घर से बाहर काम करने निकली थीं। बारिश के दौरान गिरी बिजली ने उनकी जीवन लीला समाप्त कर दी। परिवार वालों को पता चला तो उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए डाक्टर के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने बताया। उनकी मौत हो चुकी है।
खेत में काम कर रहे किसान की मौत
बक्सर खबर। आकाशीय बिजली ने कृष्णाब्रह्म थाना के नुआंव गांव निवासी हरीशंकर यादव (57) की जान ले ली। वे अपने गांव से दूसरे बधार में खेतों की मेड़ बना रहे थे। बारिश होती देख वे खुश थे। मेड बन जाएगी तो खेत में पानी जमा होगा। लेकिन, इसी बीच बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई।