नदी में मिली सर कटी लाश, दो थानों की पुलिस उलझी

0
1944

-चार-पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है शव, जांच शुरू
बक्सर खबर। नदी में सर कटी लाश देखने की खबर मिली तो आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई। मौके पर सिमरी और कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस पहुंची। क्योंकि शव डोमन नदी में इन दोनों थाना क्षेत्रों की सीमा से लगा हुआ था। ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद लोगों ने देखा कि शव बड़का ढकाईच गांव के उत्तर तथा दुरासन गांव के दक्षिण से बहने वाली डोमन झखरा नदी के किनारे पड़ा था। वह इलाका काफी सुनसान है तथा उधर लोगों की बहुत कम आवाजाही होती है।

इसकी सूचना सिमरी व कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस को दी गई। दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, सीमा विवाद को लेकर पंचायत चलती रही। अंतत: सिमरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लेकिन, शव का सिर नहीं होने की वजह से पहचान नहीं हो सकी। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है शव चार-पांच दिन पुराना है। कटा सर इस बात की गवाही भी दे रहा है, उसकी हत्या हुई है। बदन पर जींस पैंट के अलावा कुछ नहीं था।  पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में पूछने पर कहा, हम लोग आस-पास के थानों से संपर्क कर शिनाख्त की पहचान कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here