-जिम्मा मिला था रेलवे की सुरक्षा का लेकिन, समाज में बना गए जगह
बक्सर खबर। दीपक कुमार जो कल तक रेलवे सुरक्षा बल में बक्सर पोस्ट के इंस्पेक्टर थे। उनका तबादला आरा स्टेशन हो गया है। उनकी जगह कुंदन कुमार ने ली है। दीपक ने बक्सर में तीन साल का समय गुजारा। और अपने सक्रिय कार्यशैली के कारण काफी लोकप्रिय हुए। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण बुधवार की शाम उनके सम्मान में रखे गए विदाई समारोह में दिखा। शहर के सामाजिक, व्यावसायिक, राजनीतिक व प्रशासनिक लोगों का जमावड़ा लगा। कार्यक्रम का आयोजन अजय मानसिंहका ने किया और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह ने।
शुभकामनाएं देने पहुंचे सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा व एसडीपीओ धीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा। दीपक का दायित्व उन्हें समाज से सीधे नहीं जोड़ता। लेकिन, उनकी सक्रियता ऐसी रही कि रेलवे सुरक्षा बल का दायरा तोड़ उन्होंने समाज के हर वर्ग में जगह बनाई। यह उनकी बेहतरीन कार्यशैली का प्रमाण है। उनकी जगह लेने वाले पदाधिकारी भी इस स्नेह को देखकर समझ गए होंगे। दायित्व का दायरा कितना व्यापक हो सकता है। दीपक यहां से जा तो रहे हैं लेकिन, लोगों की अनगिनत शुभकामनाएं अपने साथ ले जा रहे हैं।

आयोजन के दौरान रेडक्रास के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सत्यदेव प्रसाद, हनुमान अग्रवाल, अनुराग पांडेय, लल्लू श्रीवास्तव, नियमतुल्ला फरिदी प्रतिनिधि मुख्य पार्षद, श्रवण तिवारी, दिनेश जायसवाल, डा आशुतोष सिंह, संजय सिंह, संजय सिंह राजनेता, राजेश राष्ट्रवादी के अलावे मीडिया जगत के सभी प्रमुख पत्रकार भी दीपक कुमार को शुभकामना देने पहुंचे। यह समारोह अंबेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका के परिसर में रखा गया था। जो देर रात तक चला।