दीपक हत्याकांड का हुआ खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा

0
7687

-शराब के धंधे में संलिप्त था युवक, लेनदेन बनी हत्या की वजह
बक्सर खबर। दीपक यादव, ग्राम बड़का सिंघनपुरा, थाना सिमरी की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका नाम उत्तम यादव पुत्र हरिनरायण यादव ग्राम बिगुडेरा (नियाजीपुर ), थाना रामदास राय ओपी है। हत्या के बाद वह यहां से दिल्ली भाग गया था। लेकिन, पुलिस ने उसे खोज निकाला। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी नीरज सिंह ने बताया 25 जून की शाम रामदास राय ओपी के नियाजीपुर बांध के समीप दीपक यादव की हत्या हुई थी।

उसके पिता विद्यासागर यादव ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जांच में पता चला उत्तम यादव ने ऐसा किया है। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया दीपक शराब के धंधे में संलिप्त था। पढ़ाई के दौरान हमारे बीच दोस्ती हुई। उसने मुझसे 30 हजार रुपये उधार लिए थे। बार-बार तगादा करने पर उसने एक पिस्तौल दी। जिसका मूल्य 10 हजार बताया। शेष रुपये नहीं दे रहा था। इसी बीच मैं 6 जून को उसके पास गया। लेकिन, उसने अपने साथियों संग मिलकर मुझे बहुत मारा। उसी दिन से मैं बदले की भावना से उसका इंतजार कर रहा था।

25 को हमें पता चला। हमारे गांव के समीप सहियार मुखिया के यहां दाह स्कार में आया है। मैं रास्ते में उसका इंतजार करने लगा। जब वह आता दिखाई पड़ा तो मैंने उसकी गाड़ी नियाजीपुर बांध के समीप रोकने का प्रयास किया। लेकिन, वह रुका नहीं, तो मैंने गोली चला दी। इसके बाद मैं और मेरे साथी वहां से फरार हो गए। पुलिस इस घटना में उत्तम का साथ देने वाले उसके साथी बबलु यादव को भी गिरफ्तार चुकी है। लेकिन, उसकी गिरफ्तारी आज रविवार को हुई। इस लिए उससे पूछताछ चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here