– डीएम ने दिया आश्वासन, रेट रिवीजन का पत्र भेजा जाएगा मुख्यालय को
बक्सर खबर। चौसा से किसानों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में उन गांव के लोग शामिल थे जिनकी भूमि का अधिग्रहण चौसा थर्मल पावर के रेल कॉरिडोर और वाटर पाइप लाइन के लिए किया जाना है। बैठक में किसान प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ हुई। जिसमें एसजेवीएन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
किसानों की मुख्य मांग यह है कि उन्हें वर्ष 2022 की दर से भूमि का मुआवजा दिया जाए। जबकि उन्हें वर्ष 2013 के दर से मुआवजा भुगतान की बात कही जा रही है। डीएम ने सभी को आश्वस्त किया आप की मांग से संबंधित अथॉरिटी को अवगत कराया जाएगा। रेट रिवीजन का पत्र भी उन्हें भेजा जाएगा। वार्ता के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, एसजेवीएन के वरीय पदाधिकारी एवं किसानों के प्रतिनिधि थे।