बक्सर खबर: प्रायोजक सन राइजिंग इंटरनेशल स्कूल डुमरांव व आयोजक एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शहीद रविकांत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को पटना व दिल्ली के टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पटना की टीम ने दिल्ली को चार विकेट से पराजित कर चमचमाती ट्राफी व एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार जीता। जबकि उपविजेता रही दिल्ली की टीम को 51 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच में दिल्ली की टीम ने टास जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली की तरफ से शैयद शैफी ने सर्वाधिक 63 रन बनाए।
लेकिन पटना ने आक्रामक तरीके से लक्ष्य का पीछा किया तथा 23 वें ओवर में ही मात्र चार विकेट खो लक्ष्य हासिल कर लिया। पटना की इस जीत में अविनाश कुमार ने नाबाद 68 रन तथा कप्तान रजनीश कुमार ने 28 रन का योगदान दिया। पटना के अविनाश कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया। जबकि श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले दिल्ली के शैयद शैफी को मैन आफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इस अंतरराज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उदघाटन क्लब के अध्यक्ष विजय चैधरी व संयुक्त सचिव नरेन्द्र ओझा ने किया। वही पुरस्कार वितरण शहीद रविकांत के पिता तारकेश्वर सिंह ने किया। फाइनल मुकाबले में बीसीए के अंपायर राजीव कमल मिश्र व वेद प्रकाश ने अंपायरिंग की जबकि मि. मनोज कुमार व देवेन्द्र चैबे ने कमेंट्री व सतीश उर्फ बब्बलू जायसवाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के ब्रह्मा ठाकुर, विष्णु ठाकुर, पंकज दूबे, हरीश कुमार, रिंकू चैबे, योगेन्द्र चैबे, संजय शर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।