ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया बक्सर खबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद बक्सर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार उत्साह के साथ विजय जुलूस निकाला। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के नेतृत्व में यह विजय जुलूस पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर वीर कुंवर सिंह चौक, ठठेरी बाजार और मुनीम चौक होते हुए पुनः पंचमुखी हनुमान मंदिर पर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया और जमकर पटाखे फोड़े। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने कार्यकर्ताओं का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा, “दिल्ली की जनता ने इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। पिछले दस वर्षों से दिल्ली में झूठे वादों और नकारात्मक राजनीति का दौर था, लेकिन अब जागरूक मतदाताओं ने भाजपा को सत्ता सौंपकर एक नया इतिहास रच दिया है। हम दिल्ली की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।”
इस जश्न में निर्भय राय, पुनम रविदास, राजेश सिन्हा, धनंजय राय, जयप्रकाश राय, सौरभ तिवारी, ज्वाला सैनी, सुशील राय, सतीश दुबे, लक्ष्मण शर्मा, पुनीत सिंह, दुर्गेश उपाध्याय, सत्यम श्रीवास्तव, सुनील कुमार, पुष्पांजलि देवी और जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ, भ्रष्टाचार और अहंकार से भरी सरकार को उखाड़ फेंका है और मोदी के विकास मॉडल पर भरोसा जताया है। अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें चाय से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और अब दिल्ली में भाजपा की जीत से स्पष्ट हो गया है कि बिहार में भी आगामी चुनाव में एनडीए प्रचंड जीत दर्ज करेगा। कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इनका भविष्य अंधकारमय है और जनता इन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।