-युवा जदयू के प्रदेश महासचिव ने मंत्री का कराया ध्यानाकर्षण
बक्सर खबर। सोमवार को पूर्व छात्र नेता एवं युवा जदयू के प्रदेश महासचिव संदीप ठाकुर ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से मिलकर जिला में सरकारी महिला महाविद्यालय की स्थापना व उच्च शिक्षा में सुधार करने के लिए पांच सूत्री ज्ञापन देकर ध्यानाकर्षण कराया। उन्होंने मांग पत्र के हवाले से कहा कि बक्सर जिला में अभी तक कोई भी महिला महाविद्यालय की स्थापना सरकार द्वारा नहीं किया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री शोध वृद्धि योजना के तहत केवल नेट पास छात्रों को 15000 छात्रवृत्ति के रूप में देना तय किया गया है। परंतु ऐसे अभ्यर्थी जिनका नामांकन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री पीएचडी परीक्षा के तहत हुआ है।
उन शोधार्थियों हेतु किसी तरह का कोई छात्रवृत्ति का प्रावधान नहीं रखा गया है। अतः उक्त शोधार्थियों को भी इस योजना के तहत लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के शोधार्थी भी इस योजना से लाभान्वित हो तथा गुणवत्तापूर्ण शोध कर सकें। वर्तमान में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में संचालित विज्ञान संकाय के पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या बहुत ही कम है। छात्रों को उच्च शिक्षण प्राप्त करने में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही हैं अतः विज्ञान संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है।