नचाप मुखिया ने बीडीओं के खिलाफ फूंका बिगुल

0
211

‌‌‌बक्सर खबरः चौगाईं प्रखंड के नचाप पंचायत में समस्याओं को लेकर जन प्रतिनिधि समेत ग्रामीण उग्र हो गए हैं। लोगों का आरोप था कि वृद्धापेशन, किरोसिन, शौचालय निर्माण राशि के लिए पिछले छह माह से रोज चक्कर लगा रहे है। परन्तु आश्वासन के अलावे कुछ नहीं मिल रहा । तय कार्यक्रम के अनुसार मुखिया नचाप पंचायत के मुखिया बीर सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को हल्ला बोला प्रदर्शन हुआ।

जमकर पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की तथा बीडीओ इंदू बाला सिंह का पूतला फुंका। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि प्रखंड में कर्मचारियों का मानमानी चरम है। न तो इनके आने का काई समय ठीक है और न जाने का। नतीजन कोई कार्य नहीं हो पाता। शौचालय का पैसा अभी तक नहीं मिला। रोजाना हमलोग प्रखंड एंव बैंक का चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं। वही चार माह से किरोसिन तेल बन्द हो गया । घरों में शाम होते ही दिया जलाना मुश्किल हो गया है।

add

नहीं हुआ समस्याओं का निदान तो अनिश्चित कालीन धरना
बक्सर : नचाप पंचायत के मुखिया बीर सिंह ने कहा कि लगभग दो सालो से सैकड़ों लोगों को वृद्धा व विधवा पेंशन नहीं मिली। वृद्ध लोग लाठी लेकर प्रखंड का चक्कर काट रहे है। इनकी गलती कि खामियाजा मुखिया क्यों भुगते। इसको लेकर हमलोंगों ने यह आज निर्णय लिया है। प्राधनमंत्री अवास योजना की राशि लोगों को नहीं मिला रहा है। अगर हमारे समस्याओं का निदाम एक सप्ताह में नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण अनिश्चित कालिन प्रखंड मुख्यालय पर धारना देगें। इस मौके पर अर्जून सिंह, मंसर्हिया पंचायत के मुखीया शिवजी प्रसाद, सुभाष सिंह, सच्चिदानंद साहू, पप्पू सिंह, अजीत सिंह, गजाधर पासवान, आदि सौकड़ो लोग थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here