ब्रह्मपुर में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

0
576

बक्सर खबर। ब्रह्मपुर चौरस्ता पर शनिवार को बिजली कटौती के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था विभाग मनमानी कर रहा है। प्रतिदिन 10 से 12 घंटे की कटौती हो रही है। ऐसा क्यूं किया जा रहा है। आम लोग परेशान हैं, बच्चे गर्मी से परेशान हैं। न तो उनकी पढ़ाई हो रही है। न कृषि और व्यवसाय से जुड़े लोगों का काम। समय पर बिल जमा नहीं होता है। तो विभाग जुर्माना लेता है। अगर समय से वह बिजली नहीं देता। तो उसके खिलाफ भी प्रशासन को जुर्माना लगाना चाहिए। सेवा में त्रुटि क्या अपराध नहीं है।

लेकिन, जब बात जनता की आती है। अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं। इस विषय को लेकर चौरस्ता पर एकत्र हुए युवाओं ने कहा सिर्फ ब्रह्मपुर ही नहीं आस-पास के अनेक गांव बिजली कटौती से परेशान हैं। विभाग कम से कम 22 घंटे आपूर्ति बहाल करे। उपस्थित लोग में सतानन्द ओझा, राम प्रवेश, जगनारायन पांडे, सुमंत चतुर्वेदी, श्रीकांत चतुर्वेदी, अमित पाठक, बड़े, नीतीश ओझा, अनुज, कलू, मुकेश पाण्डेय, चन्दन, अखिलेश समेत कई युवा शामिल हुए। ग्रामीण हलके की समस्या प्रशासन की नजर में आए। इसे ध्यान में रखते हुए युवाओं का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here