कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति का प्रदर्शन

0
64

-जिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र, कहा छह सौ रुपये हो मजदूरी
बक्सर खबर। केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन हुआ। कवलदह पोखर परिसर में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तेले सीपीआई ने नेताओं ने धरना दिया। इसे संबोधित करते सीपीआई के पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। जो काला कानून बना है। वह मजबूर करने वाला है। केन्द्र सरकार इसे जल्द निरस्त करे। बिजली को लेकर बनाए गए कानून को बदला जाए।

एक देश एक मूल्य की परिकल्पना वाला कानून किसी के हित में नहीं है। ऐसा कानून बने जिससे व्यवसायी तय मूल्य से कम पर फसल नहीं खरीद सकें। प्रदर्शन करने वालों ने सरकार को जो मांग पत्र दिया है। उसमें प्रीमियम मुक्त सभी फसलों के लिए बीमा योजना लागू की जाए। मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए और मजदूरों को 600 मजदूरी मिले। ग्रामीण किसानों को दस हजार रुपये मासिक पेंशन आदि की मांग की गई है। कार्यक्रम के दौरान जिला इकाई के संयोजक केदार सिंह, रामबदन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजाराम गोड़, उमाकांत दुबे, रघुवर, सुदेश्वर गोंड, सरिता कुमारी, शिवजी यादव, उमाशंकर आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here