गणतंत्र दिवस पर 13 विभाग निकालेंगे झांकी

0
151

-समाहरणालय में होगा पुस्तकदान अभियान
बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को अंतिम रुप देने के लिए मंगलवार को समाहरणालय में बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मुख्य समारोह किला मैदान होगा। अन्य जगह पूर्व की भांति स समय झंडोतोलन होगा। किला मैदान में तेरह विभाग झांकी निकालेंगे। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बक्सर के द्वारा सामुदायिक शौचालय के मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा।

स्थानीय स्वच्छताग्राहियों द्वारा समुदाय के लोगों को शौचालय के उपयोग एवं रख रखाव का प्रदर्शन भी किया जाएगा। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत घरेलू स्तर पर कचरा का प्रबंधन से संबंधित प्रदर्शन जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किया जाएगा। परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा पर प्रदर्शन करेगा।

बैठक में शामिल विभागीय पदाधिकारी

इसके अलावा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, केन्द्रीय कारा, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों को 26 जनवरी को दो बजे अपराहन में पुस्तक दान कार्य की शुरूआत सभागार से की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्तागण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विविध विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here