नप पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू

0
569

– जांच में उजागर हुई गड़बडी, गैर जिले का मामला
बक्सर खबर। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम के खिलाफ पुराने मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू हुई है। पड़ोसी जिले रोहतास के बिक्रमगंज नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी रहते हुए उन्होंने नियमों की अनदेखी कर कुछ लोगों को टेंडर में लाभ पहुंचाया है। इस शिकायत की जांच वहां चल रही थी। जानकारी के अनुसार जेम पोर्टल के माध्यम से मैटेलिक साइनिंग बोर्ड क्रय, ई रिक्शा, होल्डिंग प्लेट इत्यादि की ख़रीदादरी किया गया था ।

7 सितंबर 2020 को जेम पोर्टल पर बीड प्रोसेस किया गया। दो संवेदक को इस पोर्टल पर तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई। जबकि अन्य चार संवेदकों को बिना तकनीकी मूल्यांकन किए ही हटा दिया गया। जिसमें हटाने का कारण भी स्पष्ट नहीं दर्शया गया था। खरीदी गई सामग्री की गुणवक्ता जांच नहीं किया गया था। जिसको लेकर जांच भी बैठा दी गई। इस मामले में अब कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है। उनकी गड़बडी सामने आई है। इसी मामले में उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here