-प्रशिक्षण केन्द्र पर कर्मियों से लिया जा रहा पोस्टल बैलेट के लिए फार्म 12
बक्सर खबर। मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जिला स्तर पर प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को शहर के एमपी हाई स्कूल में प्रथम मतदान पदाधिकारियों का चुनाव कार्य की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया, कैसे चुनाव की प्रक्रिया चलेगी। साढ़े पांच बजे सुबह से ही मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। सवा छह बजे तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। जैसे ईवीएम को तैयार करना, कंपार्टमेंट को सुरक्षित करना आदि। सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा। इसके अलावा विभिन्न फार्म, मशीन को ऑपरेट करना, उसे सील करना वगैरह।
साथ ही मतदाता की पहचान के बारे में भी बताया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में चला। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक। दूसरी पाली दो बजे से अपराह्न पांच बजे तक। इस दौरान डीडीसी महेन्द्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह एवं प्रशिक्षण कोषांग से जुड़़े अधिकारी और कर्मी पूरे दिन मुस्तैद दिखे। सभी कर्मियों को बताया गया यहां प्रशिक्षण स्थल के सामने मिल रहे पोस्टल बैलेट का फार्म प्राप्त करें। उसे भरकर अपने मतदाता पहचान पत्र व ड्यूटी लेटर की छाया प्रति के साथ जमा करें। ताकि आपको अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। 25 अप्रैल तक प्रशिक्षण की तिथियों के दौरान आप यह फार्म यहां जमा कर सकते हैं।