-फंड ट्रांसफर का आदेश जारी, भुवन ने उठायी थी मांग
बक्सर खबर। मौजूदा दौर में अस्पतालों के पास उपचार के उचित संसाधन उपलब्ध हों। उन्हें जरुरी दवाएं एवं चिकित्सकीय उपकरण मुहैया कराने की गरज से पंचायती राज विभाग ने गुरुवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने इसका पत्र जारी कर सभी जिलों को सूचना दी है।
अपने पत्र में उन्होंने कहा है, पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार से इसकी अनुमति मिली है। 15 वें वित्त की राशि जो जिला परिषद को दी जाती है। उस राशि से जिला व प्रखंड अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्सेटन्ट्रेटर आदि की खरीद की जा सकती है। इस पत्र की प्रति मीडिया को उपलब्ध कराते हुए भाजपा के पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक
ओम प्रकाश भुवन ने बताया कि मैंने इसकी मांग एक सप्ताह पहले ही प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से की थी। उन्होंने इसकी सिफारिश केन्द्रीय पंचायतराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भेजी। जहां से तत्काल इसको अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब ग्रामीण अस्पतालों में भी मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए उन्होंने दोनों मंत्रियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।